भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
आम आदमी पार्टी की टीम अब जन समर्थन जुटाने की तैयारी में है। पार्टी के सचिव विरेंद्र मेघवाल व कार्यालय सचिव सचिन कौशिक ने गांव रामसरा नारायण में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने ग्रामीणों को दिल्ली की आम आदमी सरकार की नीतियों के बारे में बताया। साथ ही पंजाब सरकार द्वारा जन हित में किए जा रहे फैसलों की भी जानकारी दी। सचिन कौशिक ने बताया कि वे हर गांव में जाकर लोगों को केजरीवाल व मान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।