भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी हनुमानगढ़ जिला इकाई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजवीर माली कहते हैं कि मोदी सरकार तानाशाही की पराकाष्ठा की सीमाएं लांघ रही है। लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। जनता की आवाज उठाने वालों का दमन किया जा रहा है। ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल हो रहा है।
राजवीर माली के मुताबिक, भारतीय संविधान खतरे में है। ऐसे में जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग बराड़ कहते हैं कि अभी तो पार्टी शांतिपूर्वक आग्रह कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार तानाशाही प्रवृत्ति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला सचिव वीरेंद्र मेघवाल, दुनीराम लूणा, इमामदीन भाटी, बाबूसिंह, अवतार सिंह बराड़, सचिन कौशिक, जयपाल स्वामी, राजपाल सोंखल, सन्दीप जिंदल, जयप्रकाश बालानी, पोखर मेव, कृष्ण कालवा, इकबाल खान, सद्दाम हुसैन राकेश मोसलपुरिया ने बीजेपी पर हमलावर तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी कि अगर विपक्षी नेताओं पर बेवजह दमनात्मक कार्रवाई बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में यह बीजेपी के लिए भारी पड़ेगा।