आदिवासियों को नक्सली बताती है बीजेपी’

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. जयपुर. 

विधानसभा चुनाव की आहट के बीच सियासी घमासान की स्थिति बनने लगी है। आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। खास बात है कि कटारा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। इस लिहाज से भाजपा को एक दलित चेहरा मिल गया है। कटारा ने राज्य प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और कहा कि वागड़ में बीजेपी आदिवासियों को नक्सली बताती है। जबकि कांग्रेस सरकार युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करती है। इसलिए आज हमने दोनों ही राजनीतिक दलों को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। कटारा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में विकास कि राजनीति की शुरुवात की है। ऐसे में हम चाहते हैं कि राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ईमानदारी से शासन चले। ताकि राजस्थान के गांव-ढ़ाणी तक रहने वाले अंतिम आदमी तक रहत पहुंच सके। इस दौरान कटारा के साथ वागड़ के एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। बता दें कि कटारा 2013 से 2018 तक डूंगरपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *