भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद में उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में भाजपा उन पार्षदों को नोटिस जारी करेगी जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया। यानी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में हिस्सा नहीं लिया। इनमें वरिष्ठ पार्षद महादेव भार्गव, प्रदीप ऐरी व हिमांशु महर्षि शामिल हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने ‘भटनेर पोस्ट’ से कहा, ‘कांग्रेस बोर्ड के उप सभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना भाजपा का दायित्व है। इसके लिए पार्टी ने पार्षदों को निर्देश भी दिए थे लेकिन सूचना मिली है कि कुछ पार्षदों ने पार्टी गाइडलाइन को दरकिनार किया। ऐसे पार्षदों से जवाब मांगा जाएगा और पार्टी नेतृत्व को भिजवाया जाएगा। पार्टी नेतृत्व ही उचित फैसला करेगा। काबिलेगौर है कि कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही अनिल खीचड़ उप सभापति पद से मुक्त हो गए हैं।