भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी अमरनाथ सिंगला को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केके गुप्ता व प्रदेश महामंत्री राकेश भीलवाड़ा ने अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया है। सिंगला ने कहाकि वे समाज की सेवा में कभी पीछे नहीं रहे, आगे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उधर, अमरनाथ सिंगला की नियुक्ति पर अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि सिंगला विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।