भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
कांग्रेस उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित छठी सूची घोषित हो गई और सातवीं यानी आखिरी सूची रविवार रात तक जारी हो जाएगी। छठी सूची में 23 नाम हैं जिनमें 11 नए चेहरों पर कांग्रेस ने दांव खेला है। हनुमानगढ़ जिले की पांचों सीटों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय कर दिए। इनमें संगरिया से अभिमन्यु पूनिया और भादरा से अजीत बेनीवाल को टिकट दिया है। दोनों ही युवा हैं।
अभिमन्यु पूनिया पायलट खेमे से हैं और उन्हें यूथ कांग्रेस कोटे से टिकट मिला है जबकि अजीत बेनीवाल को एनएसयूआई कोटे से।
अभिमन्यु पूनिया पायलट खेमे से हैं और उन्हें यूथ कांग्रेस कोटे से टिकट मिला है जबकि अजीत बेनीवाल को एनएसयूआई कोटे से।
जातिगत समीकरण को साधते हुए कांग्रेस ने दो जाट, एक बिश्नोई, एक वैश्य और एक एससी वर्ग से उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं कि पार्टी ने इस बार सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले को लागू करने का भरसक प्रयास किया है ताकि समाज में अच्छा मैसेज जाए।
कांग्रेस टिकट मिलने की खबर के साथ ही अभिमन्यु पूनिया को बधाई देने वालों में होड़ मची है। अभिमन्यु पूनिया ने आलाकमान का आभार जताया और कहाकि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर पहले की भांति खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने संगरिया को नशा मुक्त और क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित करने के लिए संघर्ष करने की बात कही। पूनिया ने कहाकि इलाके की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, रोजगार मिले इसके लिए संसाधन मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस टिकट मिलने की खबर के साथ ही अभिमन्यु पूनिया को बधाई देने वालों में होड़ मची है। अभिमन्यु पूनिया ने आलाकमान का आभार जताया और कहाकि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर पहले की भांति खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने संगरिया को नशा मुक्त और क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित करने के लिए संघर्ष करने की बात कही। पूनिया ने कहाकि इलाके की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, रोजगार मिले इसके लिए संसाधन मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे।
उधर, सबकी नजर कांग्रेस नेत्री शबनम गोदारा के फैसले पर टिकी हैं। टिकट के फैसले की खबर सुनते ही समर्थक शबनम गोदारा के टिब्बी स्थित आवास पर पहुंचने लगे हैं। विचार विमर्श जारी है। शबनम गोदारा ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि वरिष्ठ नेताओं ने पहले तो तैयारी करने का भरोसा दिलाया और अब उनका यह निर्णय चौंकाने वाला है। समर्थकों से विचार विमर्श के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
दूसरी तरफ, भादरा में अजीत बेनीवाल को टिकट मिलते ही समीकरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आपको बता दें, अजीत बेनीवाल भाजपा प्रत्याशी संजीव बेनीवाल के चचेरे भाई भीम सिंह बेनीवाल के बेटे हैं। भीम सिंह बेनीवाल इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस तरह कांग्रेस ने बेनीवाल परिवार को टिकट देकर सियासी दांव खेला है।