भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी खबर है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होने अभी-अभी इसकी सूचना दी। गहलोत ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में देश भर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’ गौरतलब है कि गहलोत पहले भी कई दफा कोविड की चपेट में आ चुके हैं।