भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में संभावित आपदा को देखते हुए प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश में संशोधन किया है। कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि पहले हनुमानगढ़, टिब्बी, संगरिया, रावतसर और पीलीबंगा क्षेत्र में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है। कलक्टर के मुताबिक, हनुमानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र मसलन, अमरपुरा थेड़ी, सहजीपुरा, बहलोलनगर, डबलीबास कुतुब, दो केएनजे एवं दो केएनजे का आईटीआई कॉलेज, टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ज्ञ, पन्नीवाली, पीरकामड़िया, शेरेकां, सलेमगढ़ मसानी, नौ केएसपी, तीन एसएसडब्ल्यू, चंदूरवाली व मसीतांवाली, पीलीबंगा क्षेत्र के गांव दुलमाना, कालीबंगा, पीलीबंगा गांव, अमरपुरा राठान, रामपुरा तथा रावतसर क्षेत्र के गांव भैरूसरी, खेदासरी, मोधूनगर, भाखरांवाला, 99 आरडी व खोडां को छोड़कर अन्य जगहों पर स्कूल खोले जा सकेंगे।