भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत अणुव्रत समिति की तरफ से जंक्शन के पुलकित एंजेल्स स्कूल में अनुशासन दिवस मनाया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष हरीश दफतरी ने कहा कि बिना अनुशासन के जीवन का विकास अवरूद्व हो जाता है। अनुशासन ही है जिससे हमारे दिमाग और शरीर को प्रशिक्षित करने में भी हमें मदद मिलती है। पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि हर एक मनुष्य के जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। अनुशासन से ही व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनता है।
समिति उपाध्यक्ष ऋषभ जैन ने कहा कि अणुव्रत से ही अनुशासन का विकास होता है। सुखी जीवन जीने का सबसे बड़ा सूत्र है संयम, हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। सुरेंद्र कोठारी जयपाल जैन, आनंद जैन व विजय सिंह चौहान ने अपने विचार रखे। उन्नति दफ्तरी ने कविता के माध्यम से अनुशासन का महत्व बच्चों को बताया।
पुलकित स्कूल के. प्राचार्य राजेश मिड्ढा ने सभी बच्चों को अणुव्रत अपनाने का प्रेरणा दी। वाइस प्रिंसिपल मनीष अरोड़ा ने बताया कि अणुव्रत के नियमों को जीवन में पालने से जीवन खुशहाल हो जाएगा। समिति की ओर से मधु दफ्तरी, मधु बैद, शकुंतला बांठिया, उन्नति दफ्तरी, सुभाष बाठिया, पंकज दफ्तरी, कमल बठिया, घेवर बठिया, शांतिलाल बैद आदि मौजूद थे। करीब 200 बच्चों ने अणुव्रत संकल्प पत्र को भर के अणुव्रत को जीवन में अपने का संकल्प लिया।