सुरों की महफिल में झूम उठा भटनेर

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

शनिवार यानी 19 अगस्त की शाम भटनेरनगरी के लिए इतिहास के पन्नों में अंकित हो गई। भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम ‘एक शाम धरती धोरां री के नाम’ में शिरकत कर रहे सैकड़ों प्रबुद्ध श्रोता सुरमयी शाम के साक्षी बने। दुनिया भर में राजस्थानी गीतों की धूम मचाने वाले ‘कोहिनूर’ की उपाधि से विभूषित उस्ताद बुंदू खां लंगा और उनकी टीम ने ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोता सब कुछ भूल कर इन फनकारों के तिलिस्म में खोये से नजर आए। दिलचस्प बात यह कि इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे खुद बंुदू खां लंगा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उनकी टीम के प्रतिनिधि। इनके अलावा जो भी अग्रसेन भवन के सभागार में मौजूद थे, वे आयोजक की भूमिका में नजर आए। भले वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कड़वासरा, उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत, वीडी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड व सोनक टोयटा के सीएमडी विकास गोदारा, एसकेडी यूनिवर्सिटी के संस्थापक बाबूलाल जूनेजा, चेयरपर्सन दिनेश जूनेजा, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, श्री कम्प्यूटर्स के सीएमडी आदित्य गुप्ता, यस बैंक के शाखा प्रबंधक भगवानाराम, वुडको पेंट्स के हरि चारण, जेलर नरेंद्र स्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध समिति के डायरेक्टर अमन संधू, डॉ. जेएस खोसा, सीनियर सर्जन डॉ. बीके चावला, नागरिक सुरक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष शंकर सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल, राजस्थान आर्थिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित, शिक्षाविद् सागर लड्ढ़ा, सहायक आयुक्त राजस्थान जीएसटी रवि दाधीच, व्यापारी बालकृष्ण गोल्याण, रयान कॉलेज के डायरेक्टर करणवीर चौधरी, कॉन्सेप्ट क्लासेज के डायरेक्टर सतनाम सिंह, लायंस क्लब के मोहित बलाडिया, सावन पाईपाल, डॉक्टर राम सिहाग, पूर्व उप सभापति कालूराम शर्मा, दावत कैटरिंग के प्रदीप शर्मा या फिर अन्य गणमान्य प्रतिनिधि। सब के सब आयोजक। 

 उस्ताद बुंदू खां लंगा ने टीम के साथ एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को सुरमयी बना दिया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज करते हुए उन्होंने ‘लड़ली लूमा छूमा रे…’, ‘म्हारो गोरबंद नखरालो…’, ‘नींबूड़ा नींबूड़ा….’ व ‘दमादम मस्त कलंदर…’ सुनाया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। बुंदू खां लंगा ने ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस….’ गाकर सबको एक बारगी रोमांच के शिखर तक पहुंचा दिया।
भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप के एडिटर गोपाल झा ने मीडिया समूह के विस्तार की तरफ बढ़ाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मैगजीन, अखबार प्रकाशन के साथ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भटनेर पोस्ट डॉट कॉम करीब सात लाख पाठकों का परिवार बन चुका है। उन्होंने ‘ग्राम सेतु’ मैगजीन के बारे में भी बताया और कहाकि आने वाले समय में यह ग्रुप हर वर्ग का ध्यान रखेगा। मैनेजिंग एडिटर रोहित अग्रवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में इंजीनियर ओम बिश्नोई, बीएल हिसारिया ज्वैलर्स के डायरेक्टर राजेश हिसारिया, चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राज तिवाड़ी, शिव पारीक, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्धू, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक, डॉ. अमर सेतिया, डॉ. रेणु सेतिया, सरपंच रोहित स्वामी, सरपंच नवनीत कौर संधू, दीपक संधू, कर्मचारी नेता कृष्ण तायल, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल, राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा, महासचिव गिरिराज शर्मा, राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष देवकीनंदन चौधरी, सामाजिक चिंतक जेके झाम्ब, सामाजिक कार्यकर्ता रमण झूंथरा, जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इशाक खान, पूर्व पार्षद राजेंद्र बैद, करणीसिंह राठौड़, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, आशीष सक्सेना, राजस्थान साहित्य परिषद के सचिव राजेंद्र डाल, डॉ. प्रेम भटनेरी, भारतेंदु सैनी, रामनिवास मांडण, मनीष जांगिड़ सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *