भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति डीवाई चंद्रचूड़ 14 अक्टूबर को राजस्थान आएंगे। वे राजस्थान उच्च न्यायालय के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर होने वाले प्लेटिनम जुबली वर्ष समारोह का आगाज करेंगे। उधर, कार्यक्रम से वकीलों को दूर रखा गया है। इस पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कड़ा एतराज जताया है। पूर्व महासचि प्रहलाद शर्मा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज करवाया है। काबिलेगौर है कि हाईकोर्ट के प्लेटिन जुबली वर्ष समारोह का समापन अगले साल 29 अगस्त हो जोधपुर में होगा।