भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
संडे साइक्लिंग क्लब के सदस्यों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मांगो को निमंत्रण पत्र देकर रैली में आमंत्रित भी किया। इस मौके पर अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, अलंकार सिंह, नितिन छाबड़ा, रामनिवास माण्डन, जसकरण सिंह, भागवन्ती बाबरा, जितेन्द्र रमाणा, संदीप सहगल व साइकिल क्लब के सदस्य कृष्ण जांगिड़, पवन सरावगी आदि मौजूद थे।
आयोजक पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि क्लब ने अपनी स्थापना के चार साल पूरे किए हैं। इस मौके पर ‘फिट हनुमानगढ़ मूवमेंट’ के तहत 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजे हनुमानगढ़ टाउन के एसआरएम स्कूल से साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली में क्लब सदस्यों के साथ डॉक्टर्स, एडवोकेट, स्टूडेंट्स, पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। रैली में 2000 साइक्लिस्ट के भाग लेने की लक्ष्य तय किया है। साइकिल रैली व्यापार मंडल स्कूल व बेनीवाल हॉस्पिटल होते हुए राजवी पैलेस पहुंचेगी, जहां साइक्लिस्ट की दो टीम बनाकर साइकिल पोलो का दोस्ताना मैच कराया जाएगा। यह हनुमानगढ़ में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।
साइकिल पोलो मैच के बाद जुम्बा के जरिये फिट रहने का सन्देश दिया जाएगा।
कॉडिनेटर कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि बदलती जीवन शैली का सबसे बुरा असर सेहत पर पड़ा। यदि हम साइक्लिंग द्वारा नॉन मोटरसाइज्ड़ ट्रासपोर्ट को बढावा देते है तो इससे हम स्वस्थ रहेंगे, पर्यावरण संरक्षित होगा व सुरक्षा भी बढ़ेगी। उन्होने साइकिल को जीवन शैली में फिर से लाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि उक्त साइकिल रैली से आमजन को तंदुरुस्त रहने को जागरूक व प्रेरित किया जाएगा। हनुमानगढ़ संडे साइकिल क्लब समय समय पर ऐसे इवेंट से लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करता रहता है।