सभापति से “बागोबाग” हुआ मुस्लिम समाज

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने रविवार को टाउन जामा मस्जिद किले वाली में लाखों के निर्माण का उद्घाटन किया। इस मौके पर जामा मस्जिद संस्था के प्रतिनिधियों ने सभापति का अभिनंदन किया। इसमें पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, फुडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल, पार्षद अर्चित अग्रवाल, मुख्तार अली, पार्षद प्रतिनिधि मुस्ताक अली टाक, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव, मदद अली ने शिरकत की। जामा मस्जिद संस्था के अध्यक्ष इशाक मोहम्मद, सचिव शकील अहमद, कोषाध्यक्ष महबूब अली कुरैशी, उपाध्यक्ष रियासत अली, गुलजार खान, मोहम्मद सलीम, वजीर अली, मोहम्मद युसुफ, इकबाल खान, शकील मोहम्मद, मुस्ताक अली, हसन खान ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व अन्य अतिथियों का 101 किलो के विशाल फूलों की माला से स्वागत व अभिनंदन किया। 

जामा मस्जिद संस्थान के अध्यक्ष इशाक मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा रविवार को 22 लाख रुपये से करवाये गये विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। उक्त निर्माण कार्य होने से समाज के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर समाज के लोगों ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल को धर्मशाला में महिलाओं के लिए अलग से हॉल बनाने की मांग की जिसे नगरपरिषद सभापति ने तुरन्त प्रभाव से पूर्ण करते हुए एक हॉल बनाने की धोषणा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *