लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने इन डॉक्टर्स का किया सम्मान, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
लायंस क्लब हनुमानगढ़ की ओर से डॉक्टर्स डे पर नारंग होटल में सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता क्लब संस्थापक सुरेश महिपाल ने की। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ रवि खीचड़ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा एवं डॉक्टर रवि त्रेहन थे। लायंस क्लब अध्यक्ष छगनलाल महाजनी एवं फूड फॉर हंगर के प्रोजेक्ट चेयरमैन कमलजीत सैनी ने डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर स्वागत किया। द्वितीय उपाध्यक्ष रामनिवास मांडण ने नगर परिषद द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क सेवाएं एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय की कायाकल्प में डॉक्टर एम.पी .शर्मा के योगदान पर आभार व्यक्त किया।

क्लब एडमिनिस्ट्रेटर चेयरपर्सन राधेश्याम सिंगला एवं मार्केटिंग चेयरपर्सन मोहित बलाडिया ने डॉ रवि त्रेहन द्वारा आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन की जानकारी दी। अध्यक्ष छगनलाल महाजनी ने विकास गोदारा द्वारा हनुमानगढ़ में नी रिप्लेसमेंट में रिकॉर्ड तोड़ ऑपरेशन के अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की। वरिष्ठ सदस्य लॉयन अशोक नारंग, मेघराज गर्ग, संजय सारस्वत ने डॉक्टर मनीष सिंगला, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ नम्रता बंसल, डॉक्टर श्वेता बलाडिया, डॉक्टर सुनील गोदारा व डॉ सुनील अग्रवाल शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लॉयन डॉक्टर तीर्थ शर्मा, गौरव उपाध्याय एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर इंद्रसेन झाझरिया ने डॉ वी.एस तिवारी, डॉ विजय पूनिया, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ. मुकेश छिंपा, डॉक्टर मांगीलाल छिंपा को सम्मानित किया।

क्लब सचिव अशोक सुथार ने कहा कि डॉक्टर्स डे विधान चंद्र राय की स्मृति में आयोजित किया जाता है। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिदा को हनुमानगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य आमूलचूल परिवर्तन पर लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष छगनलाल महाजन एवं जोन चेयरपर्सन अमित बंसल ने आभार जताया। पूर्व अध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने नवनिर्वाचित पीएसटी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *