लाभार्थी उत्सव का आगाज, कितने खातों में कितनी राशि हस्तांतरित करेंगे गहलोत

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राज्य के 14 लाख परिवार के बैंक खातों में आज 60 करोड़ का लाभ हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल कार्यक्रम के तहत यह राशि हस्तांतरित करेंगे। दरअसल, गहलोत ने जरूरतमंद परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का ऐलान किया था। देश भर में महंगाई से आम जन परेशान है और गहलोत सरकार ने इसी पर फोकस करते हुए आम जन को राहत देने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना लॉन्च की है। इसके तहत आज उन परिवारों को लाभ दिया जा रहा है जिन्होंने अप्रैल महीने में पंजीयन करवाया था।

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस मौके पर महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रीगणों के साथ ही विधायक, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेगे। इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रिफिल बुक कराया।
काबिलेगौर है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। अब तक कुल 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
इस तरह हैं जिलेवार लाभार्थी
अजमेर जिले के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 तथा झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा। इसी प्रकार झुन्झुनूं के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाईमाधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *