भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल के सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी एक जुलाई से अपना कार्यकाल आरंभ करेगी। क्लब के निवर्तमान सचिव अश्वनी गर्ग ‘आशु’ नए अध्यक्ष के रूप में कार्य आरंभ करेंगे। उनके साथ सचिव के रूप में अतुल गुम्बर और कोषाध्यक्ष के रूप में केशव शर्मा कार्य करेंगे। नई कार्यकारिणी का विस्तार तीनों पदाधिकारी आगामी बैठक में सामूहिक विचार विमर्श के पश्चात घोषित करेंगे। रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक गर्वनर घनश्याम कंसल ने नई कार्यकारिणी को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और अभिनव कार्य करने की प्रेरणा दी है। नवगठित अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, डॉ. कपूरी लाल गर्ग, हेमन्त गोयल, डॉ. पीसी बंसल, जे पी गर्ग ,बलजिंदर सिंह, कमल जैन डॉ. बीके चावला व अन्य सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी गर्ग, सचिव अतुल गुम्बर व कोषाध्यक्ष केशव शर्मा का चयन दिसम्बर में हुई क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया था।