रोजे रखने का टास्क देते हैं मोबाइल गेम

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
रमजान यानी इबादत का महीना। बदलते परिवेश में अब इबादत की तालीम ऑनलाइन बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्ले स्टोर पर ऐसे-ऐसे मोबाइल एप आ गए है जो रोजे, नमाज, तरावीह के तरीके बता रहे हैं। वहीं अलग-अलग भाषाओं में तर्जुमे के साथ कुरान, पॉकेट, डिजिटल तस्बीह और तकरीर की किताबों भी ऑनलाइन मिलने लगी है। खासकर युवा इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा सहरी इफ्तार के साथ पांच वक्त की नमाज का टाइम मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए देखा जा रहा है। इस्लाम में दिन में पांच वक्त की नमाज के अलावा तस्बीह के जरिए भी दिन में कई मर्तबा अल्लाह को याद करने का प्रावधान है। इसके लिए मोतियों की एक माला होती है अंगुलियां पर मोतियों की संख्या गिनने के साथ खुदा का बार-बार नाम लेते हैं। अब मोतियों की तस्बीह की जगह डिजिटल तस्बीह आ गई है। इसमें एक बटन लगा होता है, जिसे अकीदतमंद खुदा का नाम लेने के साथ बार-बार प्रेश करता है। डिजिटल स्क्रीन होती है, जो काउंट करती रहती है। ये डिजिटल तस्बीह ऑनलाइन उपलब्ध है। रमजान थीम पर मोबाइल गेम भी है। इनमें रोजे रखने, 5 वक्त की नमाज पढ़ने का टास्क देते हैं। इसमें एक प्लेयर फैमिली को रोजे रखने और नमाज पढ़ने के मायने बताता है। गेम में दो मोड होते हैं, पहला रमजान और दूसरा ईद मोड। अमेजन, फ्लिपकार्ट पर कई भाषाओं में तर्जुमे के साथ मिनी या पॉकेट कुरान है। इसे सफर के दौरान आसानी से ले जा सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर में कई भाषाओं में कुरान की मोबाइल एप्लिकेशन है, जिन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। इसके अलावा कई एप ऐसे में भी जो पॉडकास्ट कर यानि वाइस के जरिए कुरान की आयतें सुनी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *