भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सरस्वती नदी के बहाव क्षेत्र यानी घग्घर में संभावित बाढ़ से बचने के लिए राहत केंद्र बनाए गए हैं टिब्बी के गांव राठीखेड़ा में भी बिहारी बस्ती के 56 परिवारों के 400 लोग यहां निवास कर रहे हैं। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के इस केंद्र में सरस्वती नामक महिला भी रह रही है। दे रात प्रसव पीड़ा होने पर उसे ग्राम पंचायत के कार्मिकों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिब्बी से एंबुलेंस मंगवाई। उसे फौरन टिब्बी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसने अल सुबह पांच बजे एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बिहार मूल के राहुल की पत्नी सरस्वती की नवजात का नाम सलोनी रखा गया है। उसे अब राठीखेड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रणजीत कौर उनकी देखरेख कर रही हैं।