योगी बालकनाथ क्यों बोले-हनुमानगढ़ से जुड़ा रहूंगा !

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी टाउन के निकट गांव अमरपुरा थेहड़ी स्थित बाबा मस्तनाथ के डेरे में पहुंचे। अलवर सांसद और डेरा के महंत बाबा बालकनाथ ने प्रदेशाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। योगी बालक नाथ में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को पुष्पगुच्छ व शाल उठाकर सम्मान किया। इसके साथ श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ रामप्रताप, विधायक गुरदीप शाहपीनी, विधायक धर्मेंद्र मोची, नवनियुक्त भाजपाध्यक्ष देवेंद्र पारीक का भी सम्मान किया गया। योगी बालक नाथ ने कहा कि हनुमानगढ़ भूमि मेरी कर्मस्थली भूमि रही है, इसी मिट्टी में मैंने अपना बचपन निकाला है, आज मैं जो भी कुछ हूं हनुमानगढ़ की धरती की वजह से हूं। मैं हमेशा इस क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं व जुड़ा रहूंगा। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी महंत बालक नाथ योगी का धन्यवाद किया व कहा कि इससे पूर्व योगी चांद नाथ के साथ भी हमें लोकसभा में काम करने का अवसर मिला। उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने का मिला। उनकी बातें हमेशा हमें आगे बढ़ने के याद दिलाती रहती है। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *