भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 31 किमी दूर स्थित है गोलूवाला। अब यह गांव नहीं रहा। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इसे शहरी क्षेत्र में तब्दील कर दिया है। यानी हनुमानगढ़ जिले में अब नगरपालिका क्षेत्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। काबिलेगौर है कि सरकार ने पहले टिब्बी ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिया और अब गोलूवाला को। देखा जाए तो गोलूवाला दो पंचायतों में बंटा हुआ था। गोलूवाला निवादान और गोलूवाला सिहागान। निवादान की सरपंच संतोष महायच को प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष और सिहागान की सरपंच बिंदु सारस्वत को प्रथम उपाध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ है। दोनों पंचायतों के 32 वार्डो के पंच अब पार्षद की भूमिका निभाएंगे।
दिलचस्प यह भी है कि गोलूवाला नगरपालिका बोर्ड की कमान महिलाओं के हाथों रहेंगी। सनद रहे, गोलूवाला हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले की समृद्ध अनाज मंडियों में शुमार रहा है। यहां की जनसंख्या करीब 30 हजार से अधिक है। साक्षरता दर भी करीब 80 फीसद से अधिक है। यहां पर हिंदू, सिख और जैन धर्मावलंबियों की संख्या अधिक है। क्षेत्र कृषि प्रधान है और शिक्षा के क्षेत्र में इस मंडी में खूब प्रगति हुई है। बहरहाल, पालिका क्षेत्र में शामिल होने से क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है। सूत्रों के मुताबिक, पालिकाध्यक्ष के तौर पर संतोष महायच और उपाध्यक्ष के तौर पर बिंदु सारस्वत शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगी।