भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व बीकानेर संभाग प्रभारी नरेन्द्र पिलानिया ने कहाकि युवाओं को पार्टी से जोड़ने में कोई कोताही न बरती जाए इसलिए मोर्चा की ओर से राज्य भर में 30 जून तक नवमतदाता सम्मेलन किया जा रहा है। इसके तहत 18 साल पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं के लिए मतदाता पंजीकरण शिविर भी लगाए जाएंगे। जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब पिलानिया ने कहाकि मोदी सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके तहत ‘नेक्स्ट वोट फॉर मोदी’ के नारे के साथ युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम है। मोर्चा मंडल स्तर पर बाइक रैली का आयोजन भी करेगा।
मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर युवाओं के बीच ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी होगा। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए जोशी ने कहाकि अन्न से लेकर औषधि का ध्यान रखना बड़ी बात है।
पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, विधायक धर्मेंद्र मोची, मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, देहात मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सहु, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री हेमन्त पचार, विपुल थोरी मौजूद थे।
जोशी को हटाने की खबर भ्रामक
संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पिलानिया ने साफ तौर पर बताया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कार्यकारिणी में किसी तरह का भी कोई फेरबदल नही किया गया है। उन्होंने कहाकि जानकारी मिली कि किसी यू-ट्यूब चैनल ने इस तरह की भ्रामक खबर फैलाई थी जो अनुचित है।