बेटियों को ‘बुरी नजर’ से बचाने वाला आईएएस अफसर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
ठेठ अंदाज के लिए चर्चित सीनियर आईएएस आर.एन अरविंद ने एक बार कहा था कि आईएएस अफसर को समाज सुधारक भी होना चाहिए। क्योंकि आईएएस के पास पॉवर है, लोग उनकी मानते हैं। अगर व्यक्तित्व अच्छा है तो उनके खूब सारे फॉलोवर भी होते हैं। लगता है, हरियाणा मूल के सीनियर आईएएस नवीन जैन भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। नवाचारों के लिए विख्यात नवीन जैन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉडर््स, लंदन में फिर से शामिल किया गया है। आपको बता दें, नवीन जैन अरसे से समाज की ‘बुरी नजर’ से बचाने के लिए बेटियों को ‘गुड टच, बेड टच’ की जानकारी दे रहे हैं। अब तक अभियान के तहत करीब 12 लाख बेटियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। देखा जाए तो यह अपने आपमें अनूठी और बेहद खास अभियान है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2001 बैच के अधिकारी नवीन जैन मानते हैं कि अगर अभिभावक अपने बच्चों के साथ रोजाना कुछ समय साझा करें और इस तरह की बातों पर चर्चा करें तो उनमें सुरक्षा के प्रति जागरूक का बोध विकसित किया जा सकता है। अगर बच्चों को ‘गुड टच, बेड टच’ की समझ हो तो उसे इस तरह की परिस्थितियों में सामने वाली की मंशा को भांपने में मदद मिलेगी और ‘बुरी नजर’ से बचा जा सकता है। नवीन जैन के मार्गदर्शन में दौसा जिले में तत्कालीन कलक्टर कमर उल जमन चौधरी ने करीब 387,559 बच्चों तक इस तरह की जानकारी पहुंचाई। आलम यह था कि जिले में ‘समझ स्पर्श री-सुरक्षित बचपन’ अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था। नवीन जैन ने अगस्त 2019 में सप्ताह का एक दिन समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पित करने मानस बनाया। उनका यह कारवां धीरे-धीरे बढ़ने लगा।

काबिलेगौर है, आईएएस नवीन जैन फरवरी 2018 में भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जैन नाम दर्ज करवा चुके हैं। आईएएस नवीन जैन ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘बच्चों को भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना मात्र अभिभावकों का दायित्व नहीं है बल्कि उन्हें सामाजिक और बौद्धिक नॉलेज देना भी हमारी जिम्मेदारी है। हादसे तभी होते हैं जब या तो हम संभावित खतरे से अनजान रहते हैं या फिर गलती करते हैं। हरदम सचेत रहने वाला कभी नुकसान नहीं उठाता। यही समझने की जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *