बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे गणेशराज बंसल, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने भाजपा मुख्यालय जाकर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की। बंसल के प्रदेश मुख्यालय जाने की तस्वीर वायरल होते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया। यह कयास लगाए जाने लगे कि कुछ ही देर में वे दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ भाजपा जॉइन करेंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह सिर्फ मुलाकात है जो होती रहती है। अभी जॉइन करने का वक्त नहीं आया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह संभव है बंसल अपने समर्थकों के साथ संभवतः इसी महीने बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कई दौर में बातचीत हो चुकी है। आज की मुलाकात भी उसी का हिस्सा है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट पर आश्वासन मिलने पर ही कांग्रेस छोड़ेंगे। इसी बात पर मामला अटका हुआ है। हालांकि बंसल के नजदीकी लोगों का कहना है कि इस मामले में भी लगभग बातें फाइनल हो चुकी हैं। इसलिए इसी माह कभी भी बीजेपी में शामिल होने की तारीख मुकर्रर हो जाएगी। सोमवार दोपहर कुछ तस्वीरें अचानक वायरल हुईं जिसमें गणेशराज बंसल अपने सहयोगी मोहम्मद लतीफ के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय जाते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ ने दर्जनों पार्षद के साथ उनके भाजपा में शामिल होने की खबर प्रसारित कर दी। हालांकि सूत्रों ने इससे साफ इनकार कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *