भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में अध्यापन कर रहे डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर पदोन्नति मिली है। इस उपलक्ष्य में रेयान कॉलेज फ़ॉर हायर एजुकेशन में अभिनंदन किया गया। प्राचार्य डॉ सन्तोष राजपुरोहित ने बताया कि डॉ वीके जांगिड़ का प्रोफेसर पद पर पदोन्नत होना पूरे हनुमानगढ़ जिले के लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने कहाकि डॉ. जांगिड़ विशिष्ट अध्यानप कला के लिए जाने जाते हैं। इनके अनुभव से इस क्षेत्र के शिक्षार्थी तथा विद्यार्थी दोनों समुदाय लाभान्वित होंगे। उपप्राचार्य अनिल शर्मा, सहायक प्रोफेसर केवल कृष्ण, सुभाष वर्मा, रोहिताश शर्मा, रवि वर्मा, बलजिंद्र कौर ने स्मृति चिन्ह देकर शॉल ओढ़ाकर प्रोफेसर जांगिड़ का अभिनंदन किया।