भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीपीईएस (बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) अंडर ग्रेजुएट डिग्री की स्टूडेंट निमिषा ने 25 अक्टूबर को आयोजित लॉन्ग जंप (लंबी कूद) स्पर्धा में 5.15 मीटर से भारत को स्वर्ण पदक के गौरव से नवाजा।
इससे पूर्व भी निमिषा की उपलब्धियों में कई रिकॉर्ड शामिल हैं जिसमें वर्ष 2022 में आईडब्ल्यूएएस यानी इंटरनेशनल व्हील चेयर एंड एम्प्यूटी स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर अंटोनिओ पुर्तगाल में आयोजित इंटरनेशनल स्पर्धा में 5.10 मीटर लंबी कूद में ब्रॉन्ज़ मेडल और वर्ष 2021 में आयोजित थर्ड इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप में 5.14 लंबी कूद से हासिल फर्स्ट पोजीशन शामिल है।
गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने निमिषा की इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ट्रस्ट की वाइस प्रेसीडेंट कृष्णा यादव ने इसे वूमन एम्पावरमेंट की शानदार मिसाल करार दिया तो यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में इस चैंपियन का यादगार अभिनंदन किया जायेगा जिससे लाखों स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिल सके।