पार्षद सुमित रणवा ने किस पर साधा निशाना ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़. 

नगरपरिषद में निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने शहर में ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज किया है। उन्होंने वक्तव्य जारी कर परिवहन अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और कहाकि इसके अलावा विभाग के पास कोई काम नहीं है। रणवा ने कहाकि नगरपरिषद बमुश्किल सड़कों का निर्माण करवाती है और भारी वाहन चालक बेरहमी से सड़क तोड़ जाते हैं। इससे राजकोष का नुकसान हो रहा है। रणवा ने कलक्टर से मामले को लेकर हस्तक्षेप करते हुए कहाकि उन्हें परिवहन अधिकारी को इस बाबत पाबंद करना चाहिए ताकि ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। उधर, इस मामले को नगरपरिषद में सभापति गणेशराज बंसल, उप सभापति अनिल खीचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा के बीच चल रही रस्साकशी से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि गत दिन पहले खीचड़ ने नाम लिए बगैर रणवा पर निशाना साधा था तो अब रणवा परोक्ष रूप से खीचड़ पर निशाना साध रहे हैं। सनद रहे, उप सभापति अनिल खीचड़ टक यूनियन में निर्णायक भूमिका में हैं और रणवा टक ऑपरेटर्स के कामकाज पर ही सवाल उठा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *