“परिवारवाद’ पर व्यथित हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार, कह दी ये बात..

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधायक चौधरी विनोद कुमार पूरी रंगत में थे। बोलने का उनका अंदाज अलग ही है। गंभीर बात भी वे व्यंग्य के लहजे में सहज तरीके से बोल देते हैं। इशारे ही इशारे में बहुत कुछ कह जाते हैं। जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल के शिलान्यास समारोह में उनका अलहदा अंदाज चर्चा का विषय बन गया। मंच पर विधायक के बगल में बैठीं थीं एडीएम प्रतिभा देवठिया। फिर सभापति गणेशराज बंसल और आयुक्त पूजा शर्मा। विधायक की दाहिनी तरफ निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी। परिवारवाद के आरोपों से खफा पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक चौधरी विनोद कुमार ने मंच से व्यथा सुनाई और विरोधियों को नसीहत दे दी कि ‘कागला के सोचने से उंट नहीं मरता।’

विधायक बोले, ‘राजनीति में सबको आगे बढ़ने की लालसा रहती है। इसलिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास करता है लेकिन परिवारवाद व वंशवाद जैसे आरोप ठीक नहीं।’ विधायक का यह भाषण इसलिए वायरल हो गया क्योंकि उनके पास बैठे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल नुक्कड़ सभाओं में नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से दो सियासी परिवार से निजात दिलाने की अपील करते रहते हैं। माना जा रहा है कि विधायक ने सभापति की मौजूदगी में जानबूझकर यह बात कहकर उनको जवाब दिया।
विधायक ने कहाकि चुनाव में किसको वोट देना है, यह जनता खुद तय करेगी। जनता को अगर 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 25 लाख का निःशुल्क इलाज, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ लेना है तो वह गहलोत सरकार को चुनेगी अगर नहीं लेना तो वह किसी और की सरकार चुनेगी फिर ये सारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दिया गया है। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल राजस्थान सरकार व नगरपरिषद का संयुक्त प्रोजेक्ट है जिससे कि शहरवासियों को विवाह शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टाउन हॉल ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगा जो कि शहर वासियों को बड़ी राहत देगा।
सभापति गणेश राज बंसल बोले, ‘टाउन हॉल शहर के लोगों के लिए बड़ा तोहफा है। इससे शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। टाउन हॉल निर्माण पर कुल 33 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान हनुमानगढ़ शहर में 12 करोड़ 50 लाख की लागत से टाउन हॉल निर्माण कराने की घोषणा की थी। शेष 20 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि नगर परिषद अपने मद से खर्च करेगी। स्वायत शासन विभाग के जरिए कार्यकारी एजेंसी रूडिस्को के स्थान पर नगर परिषद हनुमानगढ़ को नियुक्त करवाया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *