पत्नी को लेकर पायलट का बड़ा खुलासा

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क. 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के न सिर्फ पॉलिटिकल कॅरिअर बल्कि निजी जिंदगी के लिहाज से भी यह पांच साल बेहद खराब माना जा सकता है। सीएम बनने की आस में उन्होंने कांग्रेस में रहकर खूब प्रयास किए लेकिन अशोक गहलोत के सामने उनकी एक नहीं चली। आखिर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टभ्ी सीएम पद से हाथ धोना पड़ा और वे महज विधायक बनकर रह गए। लेकिन पायलट ने निजी जिंदगी को लेकर आज यानी 31 अक्टूबर को सनसनीखेज खुलासा किया है। इससे उनके समर्थक सन्न रह गए।
दरअसल, पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनावी हलफनामे में उन्होंने वाइफ के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है। यानी सारा अब्दुल्ला के साथ उनका तलाक हो गया है। यह बात अब तक सार्वजनिक नहीं हुई थी। गौरतलब है कि सचिन पायलट की शादी जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी और पूर्व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन सारा के साथ हुई थी। बताया जाता है कि उस वक्त सचिन का परिवार इस शादी के खिलाफ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *