भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
भादरा विधायक बलवान पूनिया ने पंजाब में खुद के नाम जमीन होने संबंधी बात पर बड़ा बयान दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए बलवान पूनिया ने कहाकि वे चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। पहली बार 2008 में चुनाव लड़ा तो सिर्फ 14500 वोट मिले। तीसरी बार जीत हासिल हुई। बकौल बलवान पूनिया, ‘विधायक बनने के बाद क्षेत्र की आवाज बना। विधानसभा में हर वर्ग के हितों को लेकर सवाल उठाए। लोगों के दर्द को कम करने का प्रयास किया। किसानों को बीमा क्लेम दिलाया। भादरा में उप जिला अस्पताल बनवाया। सड़कें बनवाईं। विकास का नया अध्याय लिखा। अब चौथी बार नामांकन दाखिल किया है, उम्मीद है कि जनता काम को देखते हुए फिर विधानसभा भेजेगी।’ पूनिया ने कहाकि उन्होंने भादरा में झूठ और लूट की राजनीति खत्म करने का बीड़ा उठाया है जिसे आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
क्या, बलवान पूनिया के नाम पंजाब में जमीन है ? इस सवाल पर विधायक ने कहाकि यह बात पुरानी हो चुकी है। अगर यह बात सच होती तो अब तक कई जांचें हो जातीं। अगर इतना ही धन होता तो आज 45 लाख का कर्ज नहीं होता। खुशी है कि कर्जदार हूं। एक सवाल पर बलवान पूनिया ने कहाकि अजय चौटाला को भादरा आकर समर्थन करना चाहिए क्योंकि मैंने हरियाणा जाकर उनकी मदद की थी। बलवान पूनिया ने कहाकि 22 नवंबर को रैली निकालेंगे जिसमें पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है।
क्या, बलवान पूनिया के नाम पंजाब में जमीन है ? इस सवाल पर विधायक ने कहाकि यह बात पुरानी हो चुकी है। अगर यह बात सच होती तो अब तक कई जांचें हो जातीं। अगर इतना ही धन होता तो आज 45 लाख का कर्ज नहीं होता। खुशी है कि कर्जदार हूं। एक सवाल पर बलवान पूनिया ने कहाकि अजय चौटाला को भादरा आकर समर्थन करना चाहिए क्योंकि मैंने हरियाणा जाकर उनकी मदद की थी। बलवान पूनिया ने कहाकि 22 नवंबर को रैली निकालेंगे जिसमें पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है।