भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे छह नवंबर को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर आएंगी। वे नोहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक मटोरिया का नामांकन पत्र दाखिल करवनाने के लिए आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, राजे सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से नोहर पहुंचेंगी और मटोरिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोपहर 1 बजे अलवर के बहरोड़ के लिए रवाना होंगी। माना जा रहा है कि इस मौके पर वसुंधराराजे जनसभा को भी संबोधित करेंगी।