निर्दलीय प्रत्याशी पर शराब व नकदी बंटवाने का आरोप, ये बोले भाजपा प्रत्याशी अमित सहू

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 बीती रात हनुमानगढ़ टाउन नगरपरिषद कार्यालय के पास एक कार संदिग्ध हालत में पाई गई। बताया गया कि इस कार से शराब व नकदी आदि बांटे जा रहे हैं। सूचना पाकर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप मौके पर पहुंचे तब तक कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल के समर्थकों पर नकदी और शराब बांटने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर ली। हालांकि कार में ऐसा कुछ भी नहीं मिला। 

 भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी गणेश राज बंसल के कुछ समर्थक पैसे व शराब बांटने के लिए बरकत कॉलोनी गए थे। जैसे ही भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो कार सवार वाहन को भगाकर ले जाने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनका पीछा किया और नगर परिषद कार्यालय के पास पहुंचकर अपनी गाड़ी आगे लगाकर उक्त कार रूकवा ली। तब कार सवार दो जने गाड़ी को लॉक कर गलियों में भाग गए। 

अमित सहू ने आरोप लगाया कि हनुमानगढ़ भय और भ्रष्टाचार का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के पुख्ता बंदोवस्त किए जाएं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे लोगों को पाबंद किया जाए। क्योंकि अगर अव्यवस्था होती है तो कार्यकर्ताओं को भी समझाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी संयम बरतने का आह्वान किया। 
आटा चक्की सीज 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने टाउन में व्यापारी नेता संतराम जिंदल की आटा चक्की से मतदाताओं के लिए आटे की सप्लाई होने की शिकायत की तो रसद विभाग और पुलिस महकमे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रसद विभाग ने चक्की को सीज कर दिया। इस दौरान एएसपी बनवारीलाल मीणा, डीएसपी अरविंद बेरड़ सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि संबंधित चक्की से आटे की सप्लाई हो रही है। उन्होंने चक्की के सामने जाकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल चक्की सीज करने की कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि आटा चक्की फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *