भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री विनायक सामुहिक युवा संगठन हनुमानगढ़ की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव का समापन समारोहपूर्वक हुआ। बप्पा की महाआरती बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य देवंकीनंदन चौधरी, मैथिल ब्राहमण परिषद के कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सपरिवार की। महाआरती के बाद गजानन को प्रसाद का भोग लगाया और श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। जिसके पश्चात विसर्जन यात्रा निकाली गई। विर्सजन यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष गोविन्द राय, संतोष, अजय मिथिलेश, अमरजीत, गुरदयाल, जितेन्द्र, विक्रम, राकेश, राजु, राजेश, राजा, राधे, रोहित, कैलाश, सोनू, लाला, श्याम, करण, कृष्ण, रोशन, शंकर, धर्मेश, धर्मेन्द्र, पंकज, चन्दन, अर्जुन, आशु, लक्की, राहुल, अभिषेक, राजेश रूधीर, मनीष का विशेष सहयोग रहा। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी ने कहाकि लंबोदर गणेश प्रथम पूज्य देवता हैं। इन्हें विघ्नहरता और मंगलकर्ता भी कहा जाता है। देवकीनंदन चौधरी ने हनुमानगढ़ की खुशहाली के लिए गजानन से प्रार्थना की। उन्होंने कहाकि लोक पर्वों के माध्यम से पूरा भारत एकाकार हो जाता है। यही भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है।
      
                            
                        
	                    

 
         
         
         
         
        