भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय स्थित डॉ राम सिहाग फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राम सिहाग को जयपुर की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी ने फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर ‘रिनोवेड क्लीनीसियन सम्मान’ से नवाजा है। डॉ राम सिहाग जिले के एकमात्र न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक हैं, उन्हें यह सम्मान क्षेत्र में लगातार फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति द्वारा बहुत से मरीजों का इलाज करने पर और फिजियोथेरेपी के महत्व को उजागर करने पर दिया गया। इस मौके पर एमजीयू यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल डॉ अजीत साहरण, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल डॉक्टर कपिला जैन और डॉक्टर अरविंद जागा, डॉ. ध्रुव तनेजा आदि फिजियोथेरेपिस्ट आदि मौजूद थे।