भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने घग्घर बहाव क्षेत्र में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक बुलाई। इसमें काफी संख्या में कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि और संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा इस आपदा की घड़ी में पूरी कांग्रेस व राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है। आमजन को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी तत्परता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभावित बाढ़ को देखते हुए अति संवेदनशील हैं व चीफ़ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने भी वीसी के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टिब्बी, संगरिया, हनुमानगढ़ शहर, देहात और पीलीबंगा की टीमें आपदा प्रबंधन में राहत कमेटियों के रूप में कार्य करेंगी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें पूर्व देहात अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा मोबाइल नंबर 94143-28524 व पार्षद मनोज सैनी मोबाइल नंबर 94147-42950 से संपर्क कर किसी भी तरह की सहायता के लिए या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राजस्थान राज्य ओबीसी वित्त आयोग अध्यक्ष पवन ग़ोदारा ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। प्रशासन द्वारा अधिकृत सूचना कोही मानें। हर बात की सूचना भी हमें प्रशासन व कंट्रोल रूम को देनी चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहाकि सरकार हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है व किसी को कोई भी नुकसान नहीं होगा। जहां भी मशीनरी, लेबर या अन्य किसी भी सामान की जरूरत होगी, प्रशासन से हरसंभव सहयोग करवाने का प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आमजन के हित में सदैव तैयार है। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने कहा कि जहां भी बंधा कमजोर है वहां पर उनको चिन्हित करके उन बंधों को मजबूत करवाने का कार्य में प्रशासन की सहायता करने की जरूरत है।
इन गांवों में सतर्कता की जरूरत
पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि हमें एक टीम वर्क के रूप में काम करना है जिसकी एक सूची बनाई जाए। यह सूची प्रशासन को भी दें ताकि प्रशासन के सहयोग में हमारी भागीदारी रहे। उन्होंने अमरपुरा थेडी, श्रीनगर, सहजीपुरा, मक्कासर आदि संभावित क्षेत्रों को खतरा बताते हुए कहा कि यहां हमें अति सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी सरपंचों जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते हुए अपनी सूचना का आदान प्रदान करें। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि इस संभावित आपदा की घड़ी में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व नागरिक मिलकर कार्य करेंगे जिससे पूरे क्षेत्र को बचाया जा सके। बैठक का संचालन पार्षद मनोज सैनी ने किया । बैठक में सरपंच नवनीत कौर, गुरदीप चहल, रामनिवास वर्मा आदि ने भी अपने सुझाव रखे।
बैठक में ये हुए शामिल
जिला जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति सदस्य मनोज बडसीवाल, अनिल भांभू, रणवीर सिंह, राजेंद्र सुथार, रामदेव भाटी, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, अमित गोदारा, सोन सांगा, सरपंच गुरलाल सिंह, सरपंच वारिस अली, इकबाल खान, योगेश चौहान, रणदीप सिंह, संजीव कुमार जाखड़, पूर्व सरपंच लखबीर सिंह, करमजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक कोषाध्यक्ष बलराज सिंह, ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी, युसूफ अली, पार्षद विकास रंधेरा, पाल सिंह रामपुरिया आदि।