भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
टाइम्स एज्यूकेशनल सोसायटी की ओर से टाउन में संचालित टाइम्स पब्लिक स्कूल में नीट, आईईटी-जेईई क्लासेज की तैयारी के लिए कॅरियर पॉइंट कोटा के साथ मिलकर स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को नीट, आईईटी-जेईई की तैयारी के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा। चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्डा ने बताया कि कोटा, सीकर, जयपुर जैसे बड़े शहरों में छात्र-छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। उनके अभिभावक भी परेशान रहते हैं। नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। एक-दूसरे को पछाडऩे की होड़ में छात्र-छात्राएं आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हनुमानगढ़ में कैरियर पॉइंट कोटा के साथ मिलकर बहुत ही कम रेट पर नीट, आईईटी-जेईई की तैयारी करवाई जाएगी। इसमें कोटा की दस साल से प्रशिक्षित फैकल्टी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेगी। नियमित चार घंटे की कक्षा लगाई जाएगी। 2023-24 का सत्र की कक्षाओं का आगाज 15 अप्रेल से होगा। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा रहेगी। 30 किलोमीटर के क्षेत्र में बसों से छात्र-छात्रा को लाने व वापस छोडऩे की व्यवस्था की जाएगी।