भटनेर पोस्ट न्यूज. पटना.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद अब उनके डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी व बेटी मीसा पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीबीआई ऑफिस में पूछताछ हो रही है, तो लालू की बेटी मीसा से ईडी सवाल-जवाब कर रही है। सीबीआई ऑफिस पहुंचने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हमने जांच एजेंसियों को हमेशा सहयोग किया है। देश का माहौल आजकल आप देख ही रहे हैं। झुकना बहुत आसान है। लड़ना बहुत मुश्किल है। हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे। तेजस्वी से पूछताछ दिल्ली के सीबीआई दफ्तर में हो रही है। इससे पहले सीबीआई ने तेजस्वी यादव को तीन बार समन दिया था, लेकिन तेजस्वी पत्नी के बीमार होने की बात कह कर पेश नहीं हुए थे। इसके बाद तेजस्वी सीबीआई के समन को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट ने डिप्टी सीएम की सीबीआई के समन को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।