चौ. विनोद बोले-हमने सब कुछ दिया फिर भी मेरे नहीं हुए तो आपके कैसे होंगे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार के लिए यह चुनाव बेहद खास है। वे इसे आखिरी चुनाव बता चुके हैं और आखिरी चुनाव में ‘अपनों’ का साथ छोड़ना उनके लिए बेहद पीड़ादायी साबित हो रहा है। पिछले चुनाव में जहां उनके पक्ष में लहर थी, वहीं इस बार उनके सहयोगी एक-एककर साथ छोड़ रहे हैं। ऐसे में वे जनता के बीच अपना दर्द साझा करते नजर आते हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 7 में नुक्कड़ सभा में चौधरी विनोद कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल और उनके साथ नजर आने वाले कांग्रेसी पार्षदों को लेकर दर्द बयां किया।

बकौल चौधरी विनोद कुमार, ‘एक अपने निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि मैंने इनको सब कुछ दिया। लेकिन जब ये मेरे नहीं हुए तो आपके कैसे हो जाएंगे ? ये फिरकापरस्त और स्वार्थी लोग हैं। इनको जिधर फायदा नजर आता है, उधर चले जाते हैं। किसी तरह की वफादारी इनके जेहन में ही नहीं है। लोग कह रहे हैं कि कुछ पार्षद लालच के कारण उधर चले गए हैं। चहल साहब जैसे लोग बहुत कम होते हैं। जो अडिग रहते हैं, अपने सिद्धांतों पर। लोग उन पार्षदों को नकार रहे हैं जो चंद स्वार्थों के कारण पार्टी को दगा दे रहे हैं। लोग ऐसे पार्षदों से पूछ रहे हैं कि हमने कांग्रेस के निशान के खातिर आपको वोट दिए थे। आप तो कांग्रेस के भी नहीं हुए। लालच के कारण बिक गए। हमारा जमीन जिंदा है। हम नहीं बिकने वाले।’ 

 वार्ड नंबर सात के पार्षद गुरदीप चहल ने कहाकि बिकना, झुकना और टूटना हमारे खून में नहीं है। कांग्रेस ने हमें सब कुछ दिया है, हम कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ सकते। जब सभी स्वार्थी लोग एक तरफ हो जाएंगे तब भी हम अकेले भी कांग्रेस के साथ होंगे। जनता सब कुछ देख रही है। समय आने पर जनता ऐसे लोगों का इलाज करेगी। 
कांग्रेस नेता रामविलास चोयल ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पार्षदों पर जमकर निशाना साधा और कहाकि फिर चुनाव होंगे और ऐसे स्वार्थी, बिके हुए और अहसानफरामोश लोग जब टिकट मांगने आएंगे तो पार्टी उनसे पूछेगी। जनता उन्हें नकारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *