भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने गांव फतेहगढ़ गोदारा बास, लखूवाली, नोरगदेसर में जनसंपर्क किया। उनके साथ पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, मोहनमगरिया सरपंच राजेश नायक, 31 एस,एस,डब्ल्यू सरपंच गुरप्रीत सिंह मान, लखूवाली सरपंच अरसद खा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ आदि थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कई स्थानों पर चौधरी विनोद कुमार को फलों से तोला।
चौधरी विनोद कुमार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहाकि मुख्यमंत्री इशोक गहलोत ने अंतिम पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को राहत देने का काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जन विरोधी व महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहाकि इनसे बचना है ताकि देश में अमन और चैन बना रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत ही हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, राजकीय अस्पताल 300 बेड का, एग्रीकल्चर कॉलेज, फूड पार्क, कन्या महाविद्यालय, डाइट, टाउन हॉल सहित अनेक सौगातें मिली है। इस मौके पर गांव फतेहगढ़ गोदारा बास से ओम प्रकाश गोदारा, जयपाल, जयदेव, विजय सिंह जांगू, भादर राम नायक, हरिराम गोदारा, इन्द्राज गोदारा, हरचंद, आत्माराम, विनोद, सुखमंदर, भगीरथ सियाग, छोटा सिंह, राम लाल बावरी आदि मौजूद थे। कई लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया। चौधरी विनोद कुमार ने कांग्रेस का पटका ओढाकर स्वागत किया।
चौधरी विनोद कुमार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहाकि मुख्यमंत्री इशोक गहलोत ने अंतिम पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को राहत देने का काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जन विरोधी व महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहाकि इनसे बचना है ताकि देश में अमन और चैन बना रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत ही हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, राजकीय अस्पताल 300 बेड का, एग्रीकल्चर कॉलेज, फूड पार्क, कन्या महाविद्यालय, डाइट, टाउन हॉल सहित अनेक सौगातें मिली है। इस मौके पर गांव फतेहगढ़ गोदारा बास से ओम प्रकाश गोदारा, जयपाल, जयदेव, विजय सिंह जांगू, भादर राम नायक, हरिराम गोदारा, इन्द्राज गोदारा, हरचंद, आत्माराम, विनोद, सुखमंदर, भगीरथ सियाग, छोटा सिंह, राम लाल बावरी आदि मौजूद थे। कई लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया। चौधरी विनोद कुमार ने कांग्रेस का पटका ओढाकर स्वागत किया।