गांवों में बीजेपी की नुक्कड़ सभाएं, ये बोले डॉ. रामप्रताप

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप आज यानी 8 नवंबर को गांव धौलीपाल, 8 डीएलपी, रोड़ावाली, चकज्वाला सिंह वाला में ग्रामीणों से रूबरू हुए। वे कांग्रेस सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहते हैं, ‘कांग्रेस के कार्यकाल में हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान में चोरी, महिला अत्याचार, बालात्कार व गुण्डाराज जैसी घटनाएं बढ़ी है। अगर फिर से सुशासन को लाना है तो भाजपा को पुनः सत्ता में लाना बेहद जरूरी है।’
इस मौके पर गांव कोहला से कुंभाराम, लेखराम सुथार, सुरजाराम यादव, हनुमान बावरी, बलवंत कासनिया, हंसराज मायल, लीलाधर शर्मा, चुन्नीलाल शर्मा, बृज सिंह, गोपी राम, भदार राम राबिया, प्रहलाद शर्मा, पूर्ण चंद, गोपी राम, बाबू सिंह बराड़, चेनाराम, सुरजाराम भादू, रामजी वर्मा, उदयराम, हरिराम सहारन, उदाराम टेलर, प्रेम नाई, नरसीराम सुथार, गांव झांबर से चंद्रपाल गजरोइया, इमी चंद गहलोत, मंगलाराम ढाका, लेखराम नायक, ओमप्रकाश ढाका, सुरजीत रामगढ़िया, सिकंदर बराड, अग्रसेन सिवर, शंकरलाल शर्मा, किशन भाटी, प्रेम शर्मा, नथू कूकना, करना रामगढ़िया, इत्यादि गांव रामसरा नारायण से हरनेक सिंह ढिल्लों, जगर सिंह ढिल्लों, सरपंच हरदीप सिंह रोड़ा कपूरी, रामकुमार,रामनिवास जाखड़, किशन बाजीगर, चेनाराम शर्मा, राय सिंह भांभू आदि ने अमित सहू का माला पहनकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *