गांधीवाद का मर्म जानेंगे 300 प्रतिनिधि, जानिए… कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
महात्मा गांधी दुनिया में भारत के प्रतीक महापुरुष हैं। शांति और अहिंसा का संदेश दुनिया में युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधीवाद की इसी प्रासंगिकता को देखते हुए राजस्थान में शांति एवं अहिंसा विभाग बनाया है ताकि हर वर्ग के लोग गांधीवाद के मर्म को महसूस कर सकें। इसी के तहत 1-10 जुलाई तक उपखंड व ब्लॉक स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर लगाने की तैयारी चल रही है। कलक्टर रुक्मणि रियार ने महात्मा गांधी जीवन दर्श समिति के जिला संयोजक श्रवण तंवर और सह सह संयोजक तरुण विजय के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रवण तंवर कहते हैं कि उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम तथा प्रत्येक शहरी वार्डों से प्रशिक्षणार्थियों का जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं उपखण्ड स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के माध्यम से चयन कर लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों को गांधी दर्शन विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला सह संयोजक तरुण विजय बताते हैं कि जिले के सभी ब्लॉक पर एक दिवसीय शिविर लगाने का कार्यक्रम है। प्रशिक्षण शिविर में गांधी दर्शन यात्रा के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा प्रतिनिधियों को गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलाव गांधी भजन संध्या आदि कार्यक्रम भी होंगे। तरुण विजय के मुताबिक, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इन कार्यक्रमों को मूर्त रूप दिया जा रहा है ताकि आम जन गांधीवाद के महत्व को महसूस कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *