भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ जंक्शन में अध्यक्ष व उप सचिव पद के लिए 30 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव की तैयारियों के बीच, समाज के पांच लोग चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ न्यायालय पहुंच गए हैं। एसीजेएम हनुमानगढ़ की ओर से निर्वाचन अधिकारी को 28 दिसंबर को खुद या सक्षम प्रतिनिधि को न्यायालय में पेश होकर जवाब देने के लिए कहा गया है। चंद्रकांत पुत्र प्यारेलाल, उमेश पुत्र ताराचंद, चंदेश बिंदल पुत्र श्यामलाल, नवीन पुत्र राकेश गर्ग व पारुल गोयल पुत्र महावीर गोयल ने एसीजेएम में वाद पेश किया है। इस मामले में निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने स्वीकार किया कि उन्हें सम्मन मिला है। उन्होंने कहाकि न्यायालय में पेश होकर वस्तुस्थिति रखी जाएगी।
न्यायालय का फैसला शिरोधार्य होगा। गौरतलब है कि उपरोक्त पांचों लोगों ने अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन प्रबंध समिति पर अपात्र लोगों को सदस्य बनाने और पात्र लोगों को सदस्य नहीं बनाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को पुनरीक्षण प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि अग्रवाल समाज समिति रजिस्टर्ड संस्था है और उसके संविधान के मुताबिक, सदस्य बनाने और नहीं बनाने का जिम्मा प्रबंध समिति का है, इसमें निर्वाचन अधिकारी कुछ नहीं कर सकते।
सम्मन मिलने से पहले निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुके थे। एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव जंक्शन के अग्रसेन भवन में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होंगे। इसके तत्काल बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। सनद रहे, सात पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
अग्रवाल समाज समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार चुनाव में जंक्शन क्षेत्र के अग्रवाल समाज समिति के सदस्य भाग लेंगे। चुनाव के लिए एक पहचान पत्र लेकर आना होगा। चुनाव में वर्ष 2024 के लिए बनी मतदाता सूची के सभी सदस्य भाग ले सकेंगे। चुनाव के लिए मतदाता सूची 18 दिसम्बर को जारी की जा चुकी है।
अग्रवाल समाज समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार चुनाव में जंक्शन क्षेत्र के अग्रवाल समाज समिति के सदस्य भाग लेंगे। चुनाव के लिए एक पहचान पत्र लेकर आना होगा। चुनाव में वर्ष 2024 के लिए बनी मतदाता सूची के सभी सदस्य भाग ले सकेंगे। चुनाव के लिए मतदाता सूची 18 दिसम्बर को जारी की जा चुकी है।
चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवार के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सामाजिक संस्थाओं में एकजुटता जरूरी है। सभी सदस्यों को संस्था के संविधान के मुताबिक कार्य करना चाहिए। जिन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है, वे सब संस्था के नियमों से पूरी तरह वाकिफ हैं। इसके बावजूद इस तरह की कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे नियमों के अनुरूप संस्था को संचालित करने में अपना योगदान दें। अग्रवाल समाज समिति के चुनाव में अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी द्वारकादास गर्ग व भूपेंद्र कुमार बलाडिया हैं।