भटनेर पोस्ट न्यूज. श्रीगंगानगर.
पुरानी आबादी में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (नंबर 2) में चारक समकालीन संस्था द्वारा एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला ’(सृजन पार्ट-2)’ एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से कक्षा 11 तक के कुल 48 से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपप्रधानाचार्य अंजना कालड़ा ने बताया कि ‘कन्या बचाओ, कन्या पढ़ाओ’ एवं पर्यावरण विषयों पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग माध्यम पर विभिन्न रंगों से अपनी-अपनी कला का परिचय देते हुए सुंदर तरीके से विषयों को दर्शाने का प्रयास किया। विद्यालय स्टाफ सुनीता शर्मा, लक्ष्मी देवी, प्रीति शर्मा, ममता रानी एवं चारक संस्था की सदस्य सुरभि शर्मा, कनिका भनोत तथा हरिओम के सहयोग से यह कार्यशाला सफल रही। कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 11 तक के दो वर्गों में आयोजित कार्यशाला में प्रतियोगिता भी की गई। ए-वर्ग में कक्षा चार का गौतम प्रथम, और कक्षा 5 की ही राधा तृतीय रही। बी-वर्ग में कक्षा 6 की बन्ना प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं की सपना द्वितीय और कक्षा नौवीं की छात्रा नंदिनी तृतीय रही। सभी विजेताओं को उप प्रधानाचार्य अंजना कालड़ा द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए। सभी सहभागिताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।