भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत टिकट के लिए उम्मीद बिठाए अधिकांश नेताओं के दिल में करार नहीं है। अलबत्ता वे मन को शांत करने के लिए दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। सबको कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है। संभवतः आज यानी 18 अक्टूबर को पहली सूची सामने आ जाए। इस बीच, 17 अक्टूबर को जब नई दिल्ली स्थित जीआरजी बंगला नंबर 15 के एक बंद कमरे में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में टिकटों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन चल रहा था और बंगले के बाहर जयपुर के मालवीयनगर क्षेत्र के लिए कुछ कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा सहित अन्य शामिल थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मालवीय नगर से उनका नंबर आना चाहिए क्योंकि लगातार दो बार पराजित रहीं अर्चना शर्मा का विरोध है। कांग्रेस नेताओं ने सह प्रभारी अमृता धवन के सामने अपना पक्ष रखा। एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि टिकट का इंतजार करते-करते 55 का हो गया। और कितना इंतजार करना पड़ेगा ? माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद बीजेपी की पहली सूची घोषित होने के बाद उपजी स्थिति का दोहराव हो सकता है।