कलक्टर कार्यालय को इसलिए घेरेगी भाजपा

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा की जिला स्तरीय बैठक आज जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई निर्णय किए गए। नवनियुक्त जिला प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जुगलकिशोर आदि ने अपनी बात रखी। मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी के मुताबिक, भाजपा 27 अप्रैल को जिला कलक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने मंडल प्रवास की योजना के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा का स्थापना दिवस छह अप्रैल को मनाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में मंडल कमल संकल्प उत्सव समुचित रूप से मनाने की योजना बनाई जिसमें जिले से प्रभारी एवं संयोजकों की घोषणा की गई। सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख सम्मेलन करने का निर्णय किया गया। इसमें पार्टी के बूथ सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रत्येक 30 वोटर की एक समिति बनाने की योजना है। महाघेराव के लिए जिले में धर्मपाल सिहाग पल्लू को जिला संयोजक, राजकुमार हिसारिया को शहर जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। भादरा विधानसभा में जन आक्रोश महा घेराव के विधानसभा संयोजक रोशन वाल्मीकि एवं सह संयोजक शंकर भाकर, नोहर विधानसभा में संयोजक अमर सिंह पूनिया सह संयोजक ओम बिजारणिया, पीलीबंगा विधानसभा में संयोजक अनिल महला और सह संयोजक अनिल सिहाग, संगरिया विधानसभा में संयोजक राम सिंह बराड़ और सह संयोजक प्रदीप बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधानसभा में राजेंद्र चौधरी और सह संयोजक बलदेव चिश्तिया को नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, भादरा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण भाकर, प्रदीप बेनीवाल, हरिमोहन महर्षि, काशी राम गोदारा, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, लेख राम जोशी, जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, गुलाब सिंवर, जगदीश कस्वा प्रमोद डेलू दिलीप छिम्पा जिला मंत्री छोटू सेवक हंसराज कुमार ओम सोनी  जिला मीडियाप्रभारी मुरलीधर सोनी, जिला कार्यालय प्रभारी गुरविंदर मान, जिला कार्यालय मंत्री झमन पाइवाल, मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, प्रेम गोदारा, जसपाल सिंह, सुशील गोदारा आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *