भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
उन्होने कहा कि डोटासरा की वजह से हजारों युवाओं का सपना मिट्टी में मिल गया और युवा बेरोजगार दर दर की ठोकरे खा रहा है। उक्त मामले की जांच को लेकर ईडी ने गोविन्द डोटासरा के निवास पर छोपमारी भी की है, जिसका डोटासरा द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा और साथ ही ईडी से बचने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे करके ईडी का भी विरोध कर रहे है, क्योकि उन्हे भय है कि ईडी की कार्यवाही के दौरान उनके काले कारनामें जनता के सामने आ जाएंगे।
इस मौके पर युवा मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष शैरी दंदीवाल, युवा मोर्चा महामंत्री अपारजोत बराड़, महामंत्री पंकज गोदारा, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, महामंत्री गजेन्द्र सिंह, आनंद सिंह राठौड़, महामंत्री राम कक्कड़, महेन्द्र सिंह, जिला मंत्री जयदीप सिंह, कुलवंत वर्मा, पृथ्वी गोदारा, राजेेश मंगलाव, अंकित भादू, रवि सहारण व अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।