भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सचिन कौशिक के समर्थन में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान ने रोड शो किया। आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक राखी बिडलान ने कहाकि दिल्ली और पंजाब के लोगों ने ‘आप’ की सरकार बनाई और आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीति आम आदमी को समर्पित है। पार्टी ने राजस्थान में भी आम आदमी का एकजुट करने का बीड़ा उठाया है। सचिन कौशिक अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि हैं, इनको दिया गया समर्थन केजरीवाल के खाते में ही जाएगा।
‘आप’ प्रत्याशी सचिन कौशिक ने बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया और कहाकि आम आदमी पार्टी इनका खेल खत्म करेगी। उन्होंने कहाकि केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीति के माध्यम से सेवा का प्रण लिया और पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है। आपका समर्थन पाकर अभिभूत हूं। हम ताउम्र आपकी सेवा में जुटे रहेंगे। इस मौके पर टाउन स्थित सुभाष चौक से रोड शो शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। जगह-जगह लोगों ने ‘आप’ नेताओं का स्वागत किया।