अब बनेगा महाराजा गंगा सिंह स्मारक

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बीकानेर संभाग के विकास में महाराजा गंगा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बावजूद इसके क्षेत्र में महाराजा गंगा सिंह के नाम से न तो कोई स्मारक था और न ही चौक। लिहाजा, रामसरा नारायण की सरपंच रमनदीप कौर के प्रयासों से आज महाराजा गंगा सिंह स्मारक की नींव रखी गई। सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह राठौड़, सरपंच रमनदीप कौर, हरदीप सिंह, पूर्व पार्षद कविंद्रसिंह शेखावत, हर्ष राजवी, मोहन सिंह, नारायण सिंह राठौड़, जगदीश सिंह पन्नीवाली, विजय सिंह पन्नीवाली, मदन सिंह राठौड़, जगदीश पन्नीवाली, विजय सिंह, गुरनाम सिंह भुल्लर, प्रेम सेतिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ आदि ने सामूहिक रूप से भूमि पूजन किया। सरपंच रमनदीप कौर ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि शहीदों के नाम से चौक स्मारक हो इसी उद्देश्य से गांव में महाराजा रणजीत सिंह के नाम से खेल स्टेडियम का निर्माण भी करवाया गया है। महाराजा गंगासिंह स्मारक के नाम से पट्टा बनाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त स्मारक के साथ साथ गणगौर पूजन स्थल व बॉस्केट बॉल खेल मैदान भी निर्मित किया जाएगा। सर्व समाज से कविन्द्र सिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के सरपंच रमनदीप कौर व हरदीप सिंह रोडीकपूरा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी आन, बान, शान महाराजा गंगा सिंह हैं और इनके नाम से स्मारक बनाने की जिले में प्रथम पहल सरपंच रमनदीप कौर ने की है।
स्मारक पर 8 फुट हाईट व 600 किलोग्राम की अष्टधातु की मूर्ति सादुल क्लब बीकानेर की तर्ज पर लगाई जायेगी। इसी के साथ साथ उक्त स्मारक को हैरिटेज लुक देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर अजीत सिंह, दारा सिंह राठौड़़, श्रवण सिंह, अशोक, कृपाराम, उपसरपंच रघुवीर ओड़, महेन्द्र सिंह राठौड़, शिशपाल, डॉ. लोकेन्द्र सिंह राघव, एडवोकेट प्रताप सिंह, रामचन्द्र स्वामी, मुकुट सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हरभजन सिंह, हरभगवान सिंह, रूपिन्द्र सिंह, दल सिंह, थाना सिंह, गुरदेव सिंह, गुरलाल सिंह, देवी सिंह  पंवार, गजेन्द्र सिंह, भंवर जर्यवर्द्धन सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, कौशल प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, आनंद सिंह राठौड़, उदयभान सिंह, डॉ. निशांत बत्तरा, किशोर सिंह चिराणा, गोपी सिंह भरपालसर, धर्म सिंह शेखावत, बहादुर सिंह सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *