बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने अवतरण दिवस पर देश भर में याद किए जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर रोशनी डाली जा रही है। लेकिन हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज प्रबंधन खास तरीके से अंबेडकर जयंती सेलीब्रेट कर रहा है। चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर व राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने इस मौके पर एक खास अभियान का आगाज किया। उन्होंने चाणक्य क्लासेज में 50 युवाओं को निःशुल्क कोचिंग देने का ऐलान किया। खास बात है कि पहले ही दिन 16 युवाओं का पंजीयन किया गया। हजारों युवाओं को तैयारी करवाकर सरकारी नौकरी में सफलता दिला चुके राज तिवाड़ी ने बताया कि बाबा साहेब ने शिक्षा पर जोर दिया था। उनका मानना था कि अशिक्षित व्यक्ति संकीर्णता के दायरे में कैद रहता है। अज्ञानता के कारण उसके सोच में व्यापक दृष्टिकोण विकसित नहीं हो पाता। इसलिए वह जिंदगी में पिछड़ जाता है और अशिक्षा हर समस्या की जड़ है। अगर समाज और देश को अशिक्षा को जड़ से खत्म करने का प्रयास करे तो देश चमन बन जाएगा। राज तिवाड़ी के मुताबिक, इसी बात से प्रेरित होकर यह निर्णय किया गया है। अभियान के तहत स्कीम में उन युवाओं को चयन किया जा रहा है जिनके पिता नहीं हैं अथवा बीपीएल परिवार से हैं या फिर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंधित हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित सक्षम जनप्रतिनिधि से सत्यापित प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाना होगा। स्कीम के तहत इन युवाओं को छह महीने का कोर्स निःशुल्क करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवाओं के लिए इस तरह निःशुल्क तैयारी करवाने वाला इलाके का पहला कोचिंग संस्थान बन गया है चाणक्य क्लासेज।
डिप्टी डायरेक्टर शिव पारीक ने कहाकि बिना किसी भेदभाव के युवाओं की चयन प्रक्रिया पूरी कर जल्दी ही अलग से बैच शुरू करने का कार्यक्रम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके सार्थक परिणाम आएंगे।